तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत- ड्राइवर फरार

हादसा होते ही जोरदार आवाज को सुनकर आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

Update: 2025-11-14 07:02 GMT

बिजनौर। नगीना देहात के नजीबाबाद रोड पर हुए बड़े हादसे में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली की बाइक से हुई टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई है। घायल हुए दूसरे बाइक सवार को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। हादसे के बाद ट्रैक्टर का ड्राइवर अपने वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया है।

जनपद बिजनौर के नगीना देहात के रायपुर सादात थाना क्षेत्र के गांव जोगीरामपुरी के पास हुए बड़े हादसे में नजीबाबाद की तरफ से तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी।

हादसा होते ही जोरदार आवाज को सुनकर आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से हादसे में घायल हुए दोनों बाइक सवारों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल पहुंचाया।


लेकिन डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दूसरे को अस्पताल में एडमिट कर उसका ट्रीटमेंट शुरू कर दिया, मरने वाले युवक की पहचान हरिद्वार के श्यामपुर के रहने वाले जैकी पुत्र विजय के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक का नाम बॉबी पुत्र राम किशोर होना बताया गया है।

मिल रही खबरों के मुताबिक हादसे का शिकार हुए दोनों युवक मुरादाबाद के कांठ में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के बाद जोगीरामपुरी होते हुए अपने घर लौट रहे थे। हादसे के बाद ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हुए ड्राइवर की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।Full View

Similar News