स्कूल बस ने टक्कर मार बाइक सवार पहुंचाया अस्पताल- दूर तक घसीटा

यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक सवार स्कूल बस के साथ सड़क पर दूर तक घिसटता चला हुआ चला गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

Update: 2025-11-08 04:45 GMT

मुजफ्फरनगर। दिन निकलते ही हुए हादसे में बच्चों को लेकर आ रही स्कूल बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने हादसा करने वाली बस को अपने कब्जे में लेते हुए ड्राइवर को थाने में बैठाया है।

शनिवार को जनपद मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र में गांव मुबारकपुर बाईपास पर हुए हादसे में मंसूरपुर स्थित वनस्थली पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को उनके घरों से लेकर विद्यालय में आ रही थी।

गांव मुबारिकपुर बाईपास पर पहुंचते ही बेकाबू हुई स्कूल बस ने गांव मुबारिकपुर के रहने वाले जीत पुत्र मनीष को टक्कर मार दी, यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक सवार स्कूल बस के साथ सड़क पर दूर तक घिसटता चला हुआ चला गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

राहगीरों द्वारा मचाए गए शोर के बाद ड्राइवर ने स्कूल बस रोकी और उसमें फंसे बाइक सवार को बाहर निकाला। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए बाइक सवार को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया है।

पुलिस ने हादसा करने वाली गाड़ी को अपने कब्जे में लेते हुए ड्राइवर को हिरासत में लेकर फिलहाल थाने में बैठाया है।Full View

Similar News