हाईवे पर ट्रक ने बाइक सवार को घसीटा- जान तो बची लेकिन एक पांव खत्म
इसी दौरान युवक की बाइक में आग लग गई। घायल हुआ युवक किसी तरह घिसटते हुए सड़क के किनारे पर आया।
लखनऊ। राजधानी में हाईवे पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में लेकर उसे बुरी तरह से रौंद दिया। तकरीबन 50 मीटर तक बाइक सवार मोटरसाइकिल समेट ट्रक के साथ घिसटता चला गया। बाइक सवार की जान तो बच गई लेकिन पर गायब हो गया।
मंगलवार को लखनऊ- सुल्तानपुर हाईवे पर हुए भयंकर हादसे में सड़क पर फर्राटा भरते हुए तेज रफ्तार के साथ दौड़ रहे ट्रक ने बाइक पर सवार होकर जा रहे युवक को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया।
हादसा इतना भयंकर था कि बाइक सवार अपनी मोटरसाइकिल समेत ट्रक के साथ तकरीबन 50 मीटर तक सड़क पर घिसटता चला गया। इस दौरान युवक की जान तो बच गई लेकिन सड़क पर घिसटने की वजह से इसका एक पैर पिसकर गायब हो गया।
इसी दौरान युवक की बाइक में आग लग गई। घायल हुआ युवक किसी तरह घिसटते हुए सड़क के किनारे पर आया। मौके पर इकट्ठा हुए स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
घायल की पहचान गोसाईगंज थाना क्षेत्र के नंदखेड़ा गांव के रहने वाले रामसनेही के रूप में हुई है। उधर हादसे के बाद ड्राइवर अपने ट्रक को छोड़कर भाग गया। पुलिस ने ट्रक को फिलहाल अपने कब्जे में ले लिया है।