बाईपास पर हुए हादसे में ट्रक में पीछे से घुसी बाइक- युवक की मौके पर मौत

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।;

Update: 2025-08-22 11:25 GMT

बलरामपुर। ग्राइंडर मशीन एवं लोहे का अन्य सामान लेकर जा रहा युवक बाइक समेत टक्कर मारते हुए ट्रक के नीचे जा घुसा। बुरी तरह से घायल हुए युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शुक्रवार को बलरामपुर जनपद के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के जोकहिया बाईपास पर हुए सड़क हादसे में माल लेकर जा रहा ट्रक उतरौला रोड से बाईपास पर मुड़ रहा था, इसी दौरान गुलरिया माफी श्री दत्त गंज का रहने वाला राजन मौर्य पुत्र संतरा मौर्य जो बाइक पर गलेंडर मशीन और लोहे का अन्य सामान लेकर जा रहा था, वह खुद को नियंत्रित नहीं रख सका जिसके चलते तेज रफ्तार बाइक बाईपास पर मुड़ रहे ट्रक में टक्कर मारते हुए उसके नीचे घुस गई।

हादसे के दौरान हुए धमाके की आवाज को सुनकर स्थानीय लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। तत्काल मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।Full View

Tags:    

Similar News