तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर से डीएम की गाड़ी से टकराई बाइक
घायल हुए तीन युवकों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;
शामली। बाइक पर सवार होकर ड्राइविंग लाइसेंस को परमानेंट करने जा रहे तीन युवकों की बाइक में पीछे से आई गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे अनियंत्रित बाईक जिलाधिकारी की गाड़ी ने टकरा गई। हादसे में घायल हुए तीन युवकों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शुक्रवार को जनपद के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव गोहरनी के पास भैंसवाल रोड पर हुए हादसे में झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव गंगा रामपुर खेड़की के रहने वाले प्रिंस, अनुज और अमित बाइक पर सवार होकर शामली स्थित सहायक संभागीय अधिकारी के दफ्तर पर जा रहे थे।
आरटीओ दफ्तर से तकरीबन डेढ़ सौ मीटर पहले जिलाधिकारी की गाड़ी की उनकी बाइक के साथ टक्कर हो गई। जिससे तीनों युवक सड़क पर गिर गए।
घायल हुए युवकों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में ले जाया गया, जहां से अनुज को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है।
हादसे में घायल हुए अनुज ने बताया है कि वह अपने दोस्तों के साथ लर्निंग लाइसेंस को परमानेंट करने के लिए एआरटीओ दफ्तर जा रहा था, इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
जिससे अनियंत्रित हुई बाइक जिलाधिकारी की गाड़ी से टकरा गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए।