हाईवे पर चलती ट्रैक्टर ट्राली में घुसी बाइक- पिता की मौत, बेटा गंभीर
पुलिस हादसे में भागीदार ट्रैक्टर ट्राली और उसके ड्राइवर की तलाश में दौड़ धूप कर रही है।;
पानीपत। सनौली हाईवे पर हुए बड़े हादसे में सड़क पर जा रही ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मारते हुए बाइक उसके नीचे घुस गई। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई है, गंभीर रूप से जख्मी हुए बेटे को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शनिवार को शामली जनपद के गांव तितरवाडा का रहने वाला हवा सिंह अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर पानीपत स्थित सब्जी मंडी में किसी काम से जा रहा था।
जैसे ही पिता पुत्र की बाइक सनौली हाईवे पर पानीपत के नजदीक पहुंची तो उसी समय बाइक बेकाबू होकर हाईवे से होती जा रही ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मारते हुए उसके नीचे घुस गई।
इस हादसे में बाइक पर पीछे बैठे हवा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
उधर ट्रैक्टर ट्राली का ड्राइवर अपने वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हादसे में भागीदार ट्रैक्टर ट्राली और उसके ड्राइवर की तलाश में दौड़ धूप कर रही है।