बिहार चुनाव- हार से हाहाकार- खड़गे के घर बैठक- राहुल भी रहे मौजूद
बैठक में संगठन की कमियों पर चर्चा करते हुए आगे की रणनीति को लेकर सुझाव दिए गए। पार्टी का कहना है
नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद राजधानी दिल्ली में बुलाई गई कांग्रेस की पहली समीक्षा बैठक में संगठन की कर्मियों पर चर्चा करते हुए आगे की रणनीति को लेकर सुझाव दिए गए।
शनिवार को बिहार में हुए राज्य विधानसभा चुनाव में मिली तन झुलसाने वाली हार के बाद कांग्रेस ने दिल्ली में बुलाई पहली समीक्षा बैठक में चुनावी नतीजों की समीक्षा की गई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बुलाई गई इस बैठक में राहुल गांधी केसी वेणुगोपाल और अजय माकन भी मौजूद रहे।
बैठक में संगठन की कमियों पर चर्चा करते हुए आगे की रणनीति को लेकर सुझाव दिए गए। पार्टी का कहना है कि वह इस बात को समझने की कोशिश कर रही है कि बिहार में आखिर इतनी बड़ी हार क्यों और कैसे हुई है?
बैठक के बाद कांग्रेस नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी पर चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता केसी वेणु गोपाल ने कहा है कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में हुई गड़बड़ियों के सबूत इकट्ठा कर रही है, दो हफ्ते के भीतर गड़बड़ी के सभी सबूत देश के सामने रखे जाएंगे।