बिहार बंद-हाईवे पर बांधी भैंस-चादर तानकर सोए राजद नेता
बिहार बंद में कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई अन्य बड़े नेता भी शामिल हुए हैं।
पटना। विधानसभा चुनाव से पहले वोटर वेरीफिकेशन को लेकर गर्म हुई सियासत के अंतर्गत बुधवार को बुलाए गए बिहार बंद में कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई अन्य बड़े नेता भी शामिल हुए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के दफ्तर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
बुधवार को विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में वोटर वेरीफिकेशन के विरोध में विपक्ष की ओर से बुलाएं गए बिहार बंद का असर कई शहरों में दिखाई दे रहा है। राज्य के जहानाबाद, भोजपुर, दरभंगा और पटना के सचिवालय हाल्ट में राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जहां रेलगाड़ियां रोकी है वहीं राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने राजधानी पटना बेगूसराय और आरा में नेशनल हाईवे को जाम कर दिया है।
पटना के इनकम टैक्स गोलंबर के पास कई कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़क पर लेट गए और वैशाली में राष्ट्रीय जनता दल के नेता नेशनल हाईवे पर चादर तानकर सो गए। इस दौरान भैंस भी हाईवे पर बांधी गई। मुजफ्फरपुर समेत कई शहरों में टायर जलाकर इलेक्शन कमीशन और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई है।