एक हाथ में बियर दूसरे में चखना- वृंदावन भी अब पियक्कड़ों के..
दारुबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर ब्रज वासियों का गुस्सा दिखाई दिया है।;
मथुरा। उत्तराखंड के तीर्थ स्थानों के बाद अब पियक्कड़ों ने वृंदावन की मान मर्यादा को भंग करते हुए भगवान कृष्ण की नगरी को भी अपने निशाने पर लेना शुरू कर दिया है। वृंदावन के ड्राई एरिया में पर्यटकों द्वारा की गई दारुबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर ब्रज वासियों का गुस्सा दिखाई दिया है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें ई-रिक्शा पर सवार पर्यटक बियर पीते दिखाई दे रहा है। सड़क पर दिनदहाड़े खुलेआम अपने हलक के नीचे बियर उतार रहे पर्यटक के एक हाथ में बियर तथा दूसरे में चखना दिखाई दे रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो को रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल के बाहर का होना बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पियक्कड़ के इस वीडियो को लेकर अब बृजवासी सोशल मीडिया पर अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उत्तराखंड के तीर्थ स्थलों की मान मर्यादा को पियक्कड़ों ने पर्यटन के नाम पर पूरी तरह से भंग कर दिया है।
लोगों ने कहा है कि ऐसे लोगों को श्रद्धालु कहना और लिखना पूरी तरह से गलत है। आधुनिकता की चपेट में आए युवा धार्मिक स्थलों की मान मर्यादा को भंग करने का कोई भी मौका नहीं चूक रहे हैं।