आयुष्मान खुराना की फिल्म की शूटिंग में बावल- क्रू के साथ मारपीट
जहां उनका फिल्म यूनिट सदस्यों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया हो गया।
प्रयागराज। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म पति पत्नी और वो-2 की शूटिंग के दौरान बवाल हो गया। मौके पर पहुंचे कुछ लड़कों ने फिल्म यूनिट के सदस्यों से मारपीट की, जिससे शूटिंग स्थल पर अफरा तफरी मच गई।
शुक्रवार को प्रयागराज में चल रही बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म पति-पत्नी और वो-2 की शूटिंग के दौरान हुई मारपीट के मामले का वीडियो सामने आया है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक कुछ युवक इकट्ठा होकर शूटिंग स्थल पर पहुंचे थे। जहां उनका फिल्म यूनिट सदस्यों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया हो गया।
आयुष्मान खुराना और सारा अली खान को देखने के लिए लगी लोगों की भीड़ की वजह से सड़क की एक लेने बंद हो गई थी, इस वजह से वहां पर ट्रैफिक जाम हो गया था। लोग गाड़ियां रोककर फिल्म की शूटिंग देख रहे थे।
ट्रेफिक जाम होने से परेशान हुए कुछ युवक शूटिंग स्थल पर पहुंच गए और उन्होंने वहां पर हंगामा खड़ा कर दिया। इस दौरान शूटिंग ट्रॉली पर खड़े व्यक्ति के साथ युवकों द्वारा मारपीट की गई।
कुछ स्थानीय लोगों ने जब लड़कों को शांत करने की कोशिश की तो कुछ युवक मारपीट में शामिल हों गए, जिससे दो पक्षों में मारधाड़ होने लगी।