छापे में बांग्लादेशी मॉडल गिरफ्तार-आधार कार्ड, वोटर ID आदि बनवाये
वीजा को छोड़कर मॉडल के पास भारत का आधार कार्ड, वोटर कार्ड और राशन कार्ड आदि कई दस्तावेज बरामद हुए हैं।;
कोलकाता। बगैर वीजा के भारत में आने के बाद अवैध रूप से कोलकाता में रह रही बांग्लादेशी मॉडल को गिरफ्तार किया गया है। वीजा को छोड़कर मॉडल के पास भारत का आधार कार्ड, वोटर कार्ड और राशन कार्ड आदि कई दस्तावेज बरामद हुए हैं।
शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के कोलकाता पुलिस की एंटी राउड़ी स्क्वायड द्वारा जादवपुर इलाके में छापा मार कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से बांग्लादेश से आकर भारत में रह रही बांग्लादेशी मॉडल को गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा की गई फ्लैट की छानबीन में बांग्लादेशी मॉडल के पास से वीजा नहीं मिला है। लेकिन उसने भारत का आधार कार्ड, वोटर आईडी तथा राशन कार्ड आदि विभिन्न भारतीय दस्तावेज बनवाकर हासिल कर लिए थे।
पुलिस के मुताबिक 24 साल की बांग्लादेशी मॉडल शांता पाॅल वर्ष 2024 से मौजूदा मकान में एक पुरुष के साथ किराए पर रह रही थी। गिरफ्तारी के बाद अदालत में पेश की गई बांग्लादेशी मॉडल को 8 अगस्त तक पुलिस का स्टडी में भेज दिया गया है।
कोलकाता पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर क्राइम ने बताया है कि पुलिस को मिली शिकायत के बाद की गई छापामार कार्रवाई में महिला को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी के दौरान महिला के फ्लैट से बांग्लादेशी पासपोर्ट, रीजेंट एयरवेज का कर्मचारी कार्ड, ढाका बोर्ड का परीक्षा प्रवेश पत्र, दो अलग-अलग पते वाले आधार कार्ड, वोटर आईडी और राशन कार्ड बरामद हुए हैं।