फ्लैट पर पड़े छापे में मिली बांग्लादेशी लड़की- देह व्यापार के लिए..

छानबीन के दौरान पुलिस को लड़की के मोबाइल से कई संदिग्ध चैट और विदेशी लोगों के मोबाइल नंबर मिले हैं।

Update: 2025-11-09 04:39 GMT

ग्वालियर। पाॅश इलाके के फ्लैट पर की गई छापामार कार्यवाही में पुलिस ने बांग्लादेश की रहने वाली लड़की को पकड़ा है, 8 महीने पहले ही कोलकाता के रास्ते भारत आई लड़की को देह कारोबार के सिलसिले में लाया गया था, पुलिस ने लड़की के साथ एक युवक को भी हिरासत में लिया है।

ग्वालियर में किले के पाॅश सिटी सेंटर गोविंदपुरी इलाके में एक बांग्लादेशी युवती के किराए पर फ्लैट में रहने की जानकारी मिलने के बाद देर रात पुलिस ने जब बताएं गए फ्लैट पर छापा मारा तो वहां पर एक लड़की एक युवक के साथ मिला।

पुलिस ने जब उनसे पहचान पत्र मांगे तो लड़की कोई दस्तावेज नहीं दिखा सकी, तलाशी लिए जाने पर लड़की के बांग्लादेशी होने के प्रमाण हाथ लगे, जिसके चलते युवक और युवती को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में लड़की ने बताया है कि वह बांग्लादेश की राजधानी ढाका की रहने वाली है और तकरीबन 8 महीने पहले ही वह कोलकाता होते हुए भारत की राजधानी दिल्ली और फिर ग्वालियर पहुंची थी।

लड़की ने उजागर किया है कि बांग्लादेश के रहने वाले दलाल अनीस शेख की मदद से उसे भारत लाया गया और यहां देह कारोबार में धकेल दिया गया। ग्वालियर के फ्लैट से बरामद हुई बांग्लादेशी लड़की राजेंद्र नाम के व्यक्ति के संपर्क में थी और यहां पर भी लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का काम कर रही थी।

छानबीन के दौरान पुलिस को लड़की के मोबाइल से कई संदिग्ध चैट और विदेशी लोगों के मोबाइल नंबर मिले हैं। पुलिस को आशंका है कि लड़की का नेटवर्क अंतर राज्य अथवा अंतरराष्ट्रीय हो सकता है। पुलिस अब इस बात की भी गंभीरता के साथ जांच कर रही है कि लड़की के पास भारत आने के लिए कोई फर्जी पासपोर्ट अथवा अन्य दस्तावेज तो नहीं है।Full View

Similar News