बंगलुरु भगदड़- पीड़ित परिवार को आरसीबी देगा 25 25 लाख

11 लोगों के परिवार जनों को 25-25 लख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।

Update: 2025-08-30 11:30 GMT

बंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के जश्न में हुई विक्ट्री परेड में मरने वाले लोगों के पीड़ित परिवारों को आरसीबी की तरफ से 25- 25 लाख रुपए दिए जाएंगे।

शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने 4 जून को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हुई विक्ट्री परेड के दौरान अपनी जान गंवाने वाले सभी 11 लोगों के परिवार जनों को 25-25 लख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।


शनिवार को सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु ने कहा है कि टीम मुश्किल समय में सभी पीडित परिवारों के साथ खड़ी हुई है और 25- 25 लाख रुपए की यह मदद उनके जीवन को थोड़ा संभल प्रदान करने के लिए दी जा रही है।

उल्लेखनीय है कि इंडियन प्रीमियर लीग में इस साल पहली बार चैंपियन बनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के जश्न के तौर पर बेंगलुरु में विक्ट्री परेड रखी गई थी, इस दौरान भगदड़ मच जाने की वजह से 11 लोगों की जान चली गई थी और आधा सैकड़ा से भी ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

कर्नाटक सरकार की ओर से कराई गई जांच की रिपोर्ट में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु को हादसे का जिम्मेदार माना गया था।Full View

Tags:    

Similar News