लव मैरिज का दुष्परिणाम- पत्नी से परेशान बैंक मैनेजर ने किया सुसाइड

परिवार का आरोप है कि असिस्टेंट बैंक मैनेजर को उसकी पत्नी प्रताड़ित कर रही थी और तलाक का दबाव बनाकर 20 लाख रुपए मांग रही थी।

Update: 2025-08-04 06:11 GMT

बुलंदशहर। लव मैरिज करके अपना घर बसाने वाले असिस्टेंट बैंक मैनेजर ने पत्नी से परेशान होकर सुसाइड कर लिया है। होटल के एक कमरे के भीतर असिस्टेंट बैंक मैनेजर का शव बरामद हुआ है। परिवार का आरोप है कि असिस्टेंट बैंक मैनेजर को उसकी पत्नी प्रताड़ित कर रही थी और तलाक का दबाव बनाकर 20 लाख रुपए मांग रही थी।

श्रावण मास के अंतिम सोमवार को बुलंदशहर में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के असिस्टेंट मैनेजर अंकित गोयल ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है। असिस्टेंट बैंक मैनेजर का शव होटल के कमरे के भीतर पड़ा हुआ मिला है।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस द्वारा की गई तहकीकात के दौरान परिजनों ने बताया कि अंकित ने 8 साल पहले मेघा दुबे के साथ लव मैरिज की थी। दोनों बरेली स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा की शाखा में तैनात थे।

अंकित के सुसाइड की बाबत उसके परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर पत्नी मेघा दुबे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। असिस्टेंट बैंक मैनेजर की मां अनीता गोयल ने बताया है कि अंकित और मेघा की मुलाकात वर्ष 2016 में बरेली की बैंक ऑफ़ बड़ौदा की शाखा में हुई थी। मेघा के साथ शादी करने की जिद जब बेटे ने की तो उसकी जिद के आगे झुकते हुए हमने दोनों की मैनपुरी में शादी कर दी थी।

अनीता गोयल ने बताया है कि शादी के कुछ दिन बाद तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चला, लेकिन 2020 के बाद मेघा ने अंकित के साथ लड़ना झड़ना झगड़ना शुरू कर दिया। इस दौरान वह अंकित को टॉर्चर करने लगी। आरोप है कि मैनपुरी के ही एक लड़के से मेघा का अफेयर हो गया था, जिसके चलते 2020 में उसने दहेज का मुकदमा भी कायम कराया था।Full View

Similar News