ऊखीमठ पहुंचे बाबा केदार का हर हर महादेव के जयकारों के साथ भव्य स्वागत
श्रद्धालुओं द्वारा हर हर महादेव के जयकारों के बीच भव्य स्वागत किया गया।
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने के बाद बाबा केदार की पंचमुखी डोली अब तकरीबन 55 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने के बाद ओंकारेश्वर मंदिर पहुंच गई है। ऊखीमठ पहुंचे बाबा का श्रद्धालुओं द्वारा हर हर महादेव के जयकारों के बीच भव्य स्वागत किया गया।
रुद्रप्रयाग स्थित केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने के बाद अब बाबा केदार अगले 6 महीने तक उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान रहेंगे। बाबा केदार की शीतकालीन पूजा अब इसी गददी स्थल पर होगी और यहीं पर भक्त अपने आराध्य बाबा केदार का दर्शन पूजन कर खुद को धन्य बना सकेंगे।
केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने के बाद बाबा केदार की पंचमुखी डोली अब 55 किलोमीटर की यात्रा मुकम्मल करने के बाद कीमत स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में पहुंच गई है।
शनिवार की सवेरे बाबा केदार की डोली ने गुप्तकाशी से अपने अंतिम पड़ाव उफीमठ की तरफ प्रस्थान किया था। सेना की बैण्ड धुनों और भक्तों के जयकारों के बीच बाबा केदार की चल उत्सव विग्रह डोली ने 55 किलोमीटर की पैदल यात्रा पूरी की।