नशे के लिए पैसे नहीं देने पर माता पिता एवं दादी पर अटैक

इस हमले में बुरी तरह घायल हुई दादी की मौत हो गई है।;

Update: 2025-08-10 11:48 GMT

मुंबई। व्हाइटनर के नशे में धुत्त युवक ने नशे के लिए पैसे नहीं देने पर अपने माता-पिता एवं दादी पर चाकू से हमला बोल दिया। इस हमले में बुरी तरह घायल हुई दादी की मौत हो गई है। गंभीर हालत के चलते माता-पिता को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक महाराष्ट्र के बीड जनपद के परली शहर में रहने वाला अरबाज रमजान कुरैशी नशा करने के लिए परिवार के लोगों से पैसे मांग रहा था।

व्हाइटनर का नशा करने वाले अरबाज को जब माता-पिता ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो उसने दोनों पर चाकू से अटैक कर दिया। इस दौरान बेटा और बहू को बचाने के लिए आगे आई दादी जुबेदा कुरैशी पर भी उसने चाकू से हमला कर दिया।

बुरी तरह से लहूलुहान हुई दादी की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए माता-पिता को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस ने दादी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी युवक को पुलिस ने दौड़ धूप कर गिरफ्तार कर लिया है।Full View

Tags:    

Similar News