नशे पर प्रहार-कोडीन सिरप की 26000 से अधिक बोतले जब्त- एक गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा की गई छानबीन में कुरियर कंपनी के दफ्तर के भीतर से प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप की एक बड़ी खेप बरामद हुई है।;
भुवनेश्वर। उड़ीसा क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध नशीली दवाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोडीन आधारित कफ सिरप की 26000 से अधिक बोतले जब्त की है। अवैध नशीली दवाओं के कारोबार के सिलसिले में एक व्यक्ति को अरेस्ट भी किया गया है।
शनिवार को उड़ीसा क्राइम ब्रांच के डीजीपी विनयतोष मिश्रा ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत हासिल की गई सफलता को लेकर बताया है कि भुवनेश्वर की एलआईसी कॉलोनी बादामबाड़ी के पास स्थित एक निजी कुरियर दफ्तर ट्रैकान कूरियर प्राइवेट लिमिटेड में टीम के ओर से छापामार कार्रवाई की गई थी।
क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा की गई छानबीन में कुरियर कंपनी के दफ्तर के भीतर से प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप की एक बड़ी खेप बरामद हुई है। उन्होंने बताया है कि तकरीबन 26000 से ज्यादा कोडीन आधारित कफ सिरप की बोतलों के साथ अंशुमन उर्फ राजा नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। ली गई तलाशी में पकड़े गए आरोपी के पास से 25 लाख रुपए की नगदी भी क्राइम ब्रांच ने बरामद की है।