ATS ने अपने हाथों में ली औघड़नाथ मंदिर की सुरक्षा की कमान- चप्पे..

औघड़नाथ मंदिर की सुरक्षा की कमान एटीएस में अपने हाथों में ले ली है।;

Update: 2025-07-22 08:01 GMT

मेरठ। महानगर के ऐतिहासिक बाबा औघड़नाथ मंदिर में जलाभिषेक के दौरान एटीएस ने सुरक्षा की कमान अपने हाथों में ले ली है। थ्री लेयर सुरक्षा प्लान के अंतर्गत आउटर, इनर एवं आइसोलेशन काडर्न के अनुसार फोर्स की तैनाती की गई है।

मेरठ के ऐतिहासिक बाबा औघड़नाथ मंदिर में शिवरात्रि के जलाभिषेक को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मंदिर के गर्भ गृह से लेकर मंदिर परिसर और उसके बाहर के रास्तों पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा।

अफसरों के मुताबिक जमीन से लेकर आसमान तक पुलिस की चप्पे चप्पे पर पैनी नजर रहेगी, शिवरात्रि पर लाखों की संख्या में शिव भक्त कांवड़िया महानगर के ऐतिहासिक औघड़नाथ मंदिर में भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे हैं।

जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं में कांवड़ियों की संख्या अधिक होती है जो हाजिरी का जल चढ़ाकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ जाते हैं। शिवरात्रि पर्व के एक दिन पहले से ही औघड़नाथ मंदिर में शिव भक्तों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है।

इसी को ध्यान में रखते हुए औघड़नाथ मंदिर की सुरक्षा की कमान एटीएस में अपने हाथों में ले ली है।Full View

Tags:    

Similar News