विधानसभा ने पुलवामा विधायक को जारी किया नोटिस- सोशल मीडिया पर..
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए।
श्रीनगर। राज्य की डोडा विधानसभा सीट के विधायक को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले पुलवामा विधायक को जम्मू कश्मीर विधानसभा ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। नोटिस में कहा गया है कि विधानसभा पद के अध्यक्ष के पद की निष्पक्षता मूलभूत है और इस पर सवाल उठाना सदन की अवमानना माना जा सकता है।
शुक्रवार को जम्मू कश्मीर विधानसभा सचिवालय की ओर से राज्य की पुलवामा विधानसभा सीट के विधायक वहीद उर रहमान पारा को सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट की बाबत नोटिस जारी किया गया है।
विधानसभा की ओर से जारी किए गए नोटिस में साफ तौर से कहा गया है कि विधानसभा अध्यक्ष के पद की निष्पक्षता मूलभूत है और इस पर किसी तरह का सवाल उठाना विशेषाधिकारों का उल्लंघन और सदन की अवमानना माना जा सकता है।
गौरतलब है कि पुलवामा विधायक वहीद उर रहमान पारा ने डोड़ा विधानसभा सीट के विधायक मेहराज दीन मलिक की PSA के अंतर्गत की गई गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में लिखा था कि यह शर्मनाक आत्मसमर्पण है। निर्वाचित विधायक पर पीएसए लागू करना लोकतंत्र पर एक सीधा हमला है।
उन्होंने लिखा है कि आज मेहराज है, कल कोई और भी हो सकता है। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए।