रेप मामले में आसाराम को फिर मिली राहत- अस्थाई जमानत की अवधि बढ़ी
हाईकोर्ट ने रेप मामले में उसकी अस्थाई जमानत अवधि को बढ़ा दिया है।
नई दिल्ली। बड़ी मुश्किलों के बाद बाहर का सूरज देखने वाले आसाराम को अब लगातार राहत नसीब हो रही है। गुजरात हाईकोर्ट ने रेप मामले में उसकी अस्थाई जमानत अवधि को बढ़ा दिया है।
कभी देश के हाई प्रोफाइल व्यक्ति रहे आसाराम को गुजरात हाईकोर्ट से एक बार फिर से राहत नसीब हुई है। रेप के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे आसाराम अब कुछ दिन और जेल से बाहर रह सकेंगे।
गांधीनगर की सेशन अदालत की ओर से बलात्कार के मामले में दोषी ठहराते हुए उसे सुनाई गई आजीवन कारावास की सजा के दौरान मिली अस्थाई जमानत की अवधि को हाईकोर्ट ने आज आगे बढ़ा दिया है।
गुजरात हाईकोर्ट ने आज आसाराम की अस्थाई जमानत की अवधि को अब 7 जुलाई तक विस्तारित कर दिया है।
आसाराम की अस्थाई जमानत इसी महीने की 30 जून को समाप्त होने वाली थी।