ट्रैक्टर गुजरते ही बुरी तरह कर्राह उठी 2 दिन पहले बनी सड़क- जमीन में..
मंसूरपुर और नगरा साहसी गांव को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कराया गया है।;
हरदोई। लोक निर्माण विभाग की ओर से पूरी मजबूती के साथ बनवाई गई सड़क ट्रैक्टर के गुजरते ही बुरी तरह से कर्राह उठी, दो दिन पहले ही बनी सड़क ट्रैक्टर के गुजरते ही उखड़नी शुरू हो गई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने पर पब्लिक अब लोक निर्माण विभाग और उसके ठेकेदारों की कार्य प्रणाली पर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं।
लोक निर्माण विभाग की ओर से हरदोई के साण्डी ब्लाक में कुसुमखोर से मंसूरपुर और नगरा साहसी गांव को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कराया गया है। 2 दिन पहले ही बनकर तैयार हुई सड़क के ऊपर से जब बृहस्पतिवार को एक ट्रैक्टर गुजरा तो सड़क उसके वजन से बुरी तरह कर्राह उठी।
ट्रैक्टर के वजन से बेहाल हुई सड़क जमीन में धंसकर उखड़नी शुरू हो गई। मौके से होकर गुजर रहे किसी व्यक्ति ने सड़क की गुणवत्ता का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसमें दिखाई दे रहा है कि सड़क की गुणवत्ता अत्यंत खराब है।
ग्रामीणों के मुताबिक सड़क के ऊपर से ट्रैक्टर के गुजरते ही उसका एक हिस्सा जमीन में धंस गया। जांच करने पर पता चला कि सड़क पर केवल एक से डेढ़ सेंटीमीटर ही गिट्टी डाली गई थी जो मानकों के एकदम विपरीत है।
स्थानीय लोगों ने सड़क का निर्माण करने वाले ठेकेदार पर घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि सड़क निर्माण में केवल मिट्टी डालकर उसके ऊपर खाना पूर्ति के तौर पर गिट्टी एवं तारकोल बिछा दिया गया है।