साथियों के पैर में गोली लगते ही हिम्मत दे गई जवाब-बदमाश ने किया सरेंडर
पैर में गोली लगने के बाद गिड़गिड़ाये बदमाश बोले अब फिर कभी यूपी नहीं आएंगे।
झांसी। एनकाउंटर में महाराष्ट्र के दो बदमाश यूपी पुलिस की गोली का निशाना बन गए। दो साथियों के पैर में गोली लगने से बुरी तरह घबराये तीसरे बदमाश की हिम्मत जवाब दे गई और उसने दहशत में आते हुए सरेंडर कर दिया। पैर में गोली लगने के बाद गिड़गिड़ाये बदमाश बोले अब फिर कभी यूपी नहीं आएंगे।
झांसी की रामनाथ सिटी में रहने वाले क्रेशर मालिक रोहन पारिछा बीती रात 8:00 बजे क्रेशर से वापस घर लौट रहे थे। नवा बाद थाना क्षेत्र के इलाइट चौराहे पर रास्ते में क्रेशर कारोबारी दवा लेने के लिए रुक गए और गाड़ी से उतर कर मेडिकल स्टोर पर चले गए।
ड्राइवर राम प्रकाश जब गाड़ी में बैठा हुआ मलिक का इंतजार कर रहा था तो इसी दौरान वहां पर पहुंचेदो युवकों ने बताया है कि आपकी गाड़ी का अगला टायर पंचर हो गया। यह सुनते ही ड्राइवर गाड़ी से नीचे उतर कर टायर चेक करने लगा।
जल्दबाजी में ड्राइवर गाड़ी लॉक करना भूल गया, दरवाजा खुला हुआ देखकर गाड़ी के नजदीक पहुंचे दोनों बदमाश कार की पिछली सीट पर रखें लैपटॉप और ढाई लाख की नगदी को अपने कब्जे में कर फरार हो गए। ड्राइवर को जब मामले का पता चला तो उसने वापस लौटकर आए क्रेशर मालिक को पूरी बात बताई। नवाबाद थाने पहुंचे पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई।
मंगलवार की रात तकरीबन 12:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सुकवा ढुकवा कॉलोनी के पास जंगल में कुछ संदिग्ध युवक मौजूद है।
जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने जब वहां मिले लोगों को पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने गोली चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की। जिसमें दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। दो साथियों को गोली लगे देख बुरी तरह से घबराए तीसरे बदमाश ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया है कि शुरुआती पूछताछ में पकड़े गए बदमाश होने अपने नाम महाराष्ट्र के रहने वाले गणेश शक्ति और विश्वनाथ बताए हैं। मुठभेड़ में गणेश एवं शक्ति को पर में गोली लगी है, जबकि विश्वनाथ ने सरेंडर कर दिया है।
घायल हुए दोनों बदमाशों के पास से पुलिस ने 50-50 हजार रुपए और तीसरे के कब्जे से ₹100000 बरामद किए हैं। गाड़ी से चुराए गए बैग में रखे जरूरी कागजात भी पुलिस को बरामद हो गए हैं। घायल हुए बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।