एयरलाइन कर्मियों से मारपीट करने वाले आर्मी ऑफिसर पर 5 साल का बैन

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन की ओर से लिए गए इस फैसले के बाद अब आर्मी ऑफिसर 5 साल तक किसी भी डोमेस्टिक अथवा इंटरनेशनल फ्लाइट में सफल नहीं कर सकेगा।

Update: 2025-08-27 07:09 GMT

नई दिल्ली। एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले आर्मी ऑफिसर पर 5 साल का प्रतिबंध लगाते हुए उन्हें नेशनल नो फ्लाई लिस्ट में डाल दिया गया है।

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन की ओर से श्रीनगर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट एयरलाइंस के चार कर्मचारियों के साथ आर्मी ऑफिसर द्वारा की गई मारपीट के मामले में लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत मारपीट करने वाले आर्मी ऑफिसर को 5 साल के लिए नेशनल फ्लाई लिस्ट में डाल दिया गया है।


डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन की ओर से लिए गए इस फैसले के बाद अब आर्मी ऑफिसर 5 साल तक किसी भी डोमेस्टिक अथवा इंटरनेशनल फ्लाइट में सफल नहीं कर सकेगा।

उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के राजधानी श्रीनगर के एयरपोर्ट पर पिछले दिनों स्पाइसजेट एयरलाइंस के चार कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई थी। इसका आरोप प्रतिबंधित किए गए आर्मी ऑफिसर पर लगा था।Full View

Similar News