सेना ने दो आतंकी ढेर कर ठिकाने लगायें- कर रहे थे घुसपैठ की कोशिश

8 दिन के भीतर सेना एवं आतंकियों के बीच आज हुआ दूसरा एनकाउंटर हुआ है।

Update: 2025-09-28 08:25 GMT

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को सेना के जवानों ने ढेर कर ठिकाने लगा दिया है। 8 दिन के भीतर सेना एवं आतंकियों के बीच आज हुआ दूसरा एनकाउंटर हुआ है।

रविवार को जम्मू कश्मीर में कुपवाड़ा जनपद के कैरन सेक्टर में एलओसी का इलाका उस समय गोलियां की तडतड़ाहट से गूंज उठा जब एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों को मौके पर तैनात सैनिकों पर रोके जाने पर चलाई जाने लगी।


आतंकियों की ओर से चलाई गई गोलियों का सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल कर तुरंत करारा जवाब दिया। इस एनकाउंटर में दो आतंकी सेना की गोलियों का निशाना बन गए हैं। जिसके चलते दोनों आतंकी एलओसी पर ढेर हो गए हैं।

पिछले 8 दिनों के भीतर रविवार को सेना का आतंकियों के साथ दूसरा एनकाउंटर हुआ है, इससे पहले 20 सितंबर को जम्मू कश्मीर के उधमपुर में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया था।

इस दौरान घायल हुए एसपीओ समेत दो पुलिसकर्मी ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए थे।

Tags:    

Similar News