AQI 300 के पार- दिवाली के अगले दिन कृत्रिम बारिश की तैयारी- मौसम...

कृत्रिम बारिश को लेकर सरकार द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

Update: 2025-10-16 11:57 GMT

नई दिल्ली। राजधानी में प्रदूषण का स्तर 300 के पार पहुंच जाने से चिंतित हुई सरकार अब राजधानी में कृत्रिम बारिश की तैयारी में जुट गई है। दीपावली के अगले दिन दिल्ली में क्लाउड सीडिंग यानी कृत्रिम बारिश की मंजूरी को लेकर मौसम विभाग का इंतजार किया जा रहा है।

बृहस्पतिवार को दीपावली के पर्व की पांच दिवसीय श्रृंखला के शुरू होने से पहले ही प्रदूषण का स्तर तेजी के साथ बढ़ने लगा है। बुधवार को दर्ज किए गए आंकड़ों के मुताबिक राजधानी के आनंद विहार, नॉर्थ कैंपस, मथुरा रोड, द्वारका और वजीरपुर सेंटरों पर प्रदूषण का लेवल यानी एक्यूआई 300 पार कर गया था।

तेजी के साथ बढ़ रहे प्रदूषण के नियंत्रण को लेकर राज्य सरकार के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया है कि राजधानी में क्लाउड सीडिंग यानी कृत्रिम बारिश को लेकर सरकार द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

सिरसा ने कहा है कि दिवाली के एक दिन बाद राजधानी के चुनिंदा इलाकों में कृत्रिम बारिश कराई जा सकती है। मौसम विभाग अगले दो दिनों के भीतर जब हरी झंडी दे देगा तो ब्लास्टिंग एवं स्प्रे के बाद क्लाउड सीडिंग का एक सैंपल लिया जाएगा।

हम जल्द राजधानी के आसमान पर बादल के छाने का इंतजार कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News