शिव मंदिर पर गिरी आसमानी बिजली-गुंबद को भारी नुकसान- इलाके में हड़कंप

शिव मंदिर पर गिरी बिजली की चपेट में आकर गुंबद पूरी तरह से तहस-नहस हो गया है।

Update: 2025-09-18 05:08 GMT

यमुनानगर। लगातार हो रही बारिश पब्लिक के लिए कदम कदम पर अब बुरी आफत साबित हो रही है, छछरौली क्षेत्र में हो रही बारिश के दौरान लेदा खादर गांव में शिव मंदिर पर गिरी बिजली की चपेट में आकर गुंबद पूरी तरह से तहस-नहस हो गया है।

हरियाणा के यमुनानगर के छछरौली क्षेत्र में बीती रात से लगातार हो रही बारिश से चारों तरफ जल भराव के हालात उत्पन्न हो गए हैं। बुधवार की रात आसमान में तेज आवाज के साथ गरजी बिजली क्षेत्र के गांव लेदा खादर स्थित शिव मंदिर पर गिरी।

आसमानी बिजली की जोरदार गर्जना से गांव के लोग दहशत में आ गए, शिव मंदिर पर गिरी आसमानी बिजली की चपेट में आकर मंदिर का गुंबद क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिनके चेहरे पर गुंबद को देखने के बाद बिजली की दहशत साफ नजर आई।

उधर कुरुक्षेत्र के पिहोवा की सरस्वती नदी में डूबने से 18 साल के युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मौत का निवाला बना युवक बुधवार की शाम तकरीबन 6:30 अपने साथियों के साथ शमशान घाट के नजदीक बैठा हुआ था।

इस दौरान उसकी दोस्तों से कहासुनी हो गई जिसके बाद उसने नदी में छलांग लगा दी।

Tags:    

Similar News