आश्रम का गेट नहीं खुलने से नाराज कांवड़ियों ने हाईवे किया जाम
पुलिस के अधिकारियों ने कांवड़ियों से बातचीत कर उन्हें समझा बुझाकर शांत किया।;
फर्रुखाबाद। झमाझम बारिश के दौरान आश्रम का गेट नहीं खोले जाने से नाराज हुए कांवड़ियों ने इटावा- बरेली हाईवे पर पहुंचकर यातायात को अवरुद्ध कर दिया। कांवड़ियों के जाम से हाईवे के दोनों तरफ गाड़ियों की लाइन लग गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने कांवड़ियों से बातचीत कर उन्हें समझा बुझाकर शांत किया।
फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर श्रावण मास की कांवड़ यात्रा पर जल भरने के लिए आए हरदोई के हरपालपुर के रहने वाले कांवड़िया घाट के पास स्थित आश्रम पर पहुंचे थे। झमाझम बारिश के दौरान आश्रम का गेट नहीं खोले जाने से नाराज हुए कांवड़ियों ने इटावा- बरेली हाईवे पर पहुंचकर यातायात को अवरुद्ध कर दिया।
कांवड़ियों के दोनों तरफ हाईवे पर सड़क पर बैठ जाने से गाड़ियों की दोनों तरफ लंबी लाइन लग गई। कांवड़ियों के हंगामे और जाम की सूचना मिलते ही सक्रिय हुए पुलिस के अधिकारी फोर्स को लेकर मौके पर पहुंचे और उन्होंने कांवड़ियों से बातचीत की।
अधिकारियों द्वारा समझाएं बुझाने जाने के बाद कांवड़िया हाईवे से हट गए, जिसके चलते पुलिस ने व्यवस्था बनाते हुए यातायात को सामान्य किया।