ईमानदारी की मिसाल- सिपाही ने खोया हुआ पर्स कांवड़िए को लौटाया
तरक्की की कामना की और इसके बाद वह अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गया।
मेरठ। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को संपन्न कराने में लगी पुलिस की अब ईमानदारी भी सामने आई है। कांवड़ लेकर जा रहे शिव भक्त का पर्स महानगर के फ़ैज़ ए आम कॉलेज के पास गिर गया था। पर्स में कांवड़िया का मोबाइल नंबर नहीं था। आधार कार्ड सर्च किए जाने पर जब उसमें आकाश का नंबर मिला तो कॉन्स्टेबल ने उससे संपर्क किया। जलाभिषेक करने के बाद मेरठ पहुंचे आकाश को जब पर्स में सभी सामान सुरक्षित मिला तो उसने मेरठ पुलिस की प्रशंसा की और कांस्टेबल की तरक्की की कामना की।
दरअसल मुरादनगर के सलेमाबाद पट्टी का रहने वाला आकाश हरिद्वार से जल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहा था, इस दौरान दिल्ली रोड पर उसका पर्स गिर गया। कांवड़ ड्यूटी कर रहे कांस्टेबल लुकमान को आकाश का पर्स फैज़ ए आम कॉलेज के पास पडा मिल गया।
कांस्टेबल ने जब पर्स खोल कर देखा तो उसमें कहीं भी आकाश का मोबाइल नंबर हाथ नहीं लगा। पर्स में आकाश का आधार कार्ड था, जिसके चलते लुकमान ने लिंक नंबर निकाल कर आकाश से संपर्क किया।
कांस्टेबल से संपर्क होने के बाद कांवड़िया आज बुधवार को जलाभिषेक करने के बाद मेरठ पहुंचा, जहां कांस्टेबल लुकमान ने आकाश को उसका खाया पर्स लौटा दिया।
पर्स खोल कर देखा गया तो उसमें रुपए और अन्य सामान पूरी तरह से सुरक्षित था। आकाश ने खोया पर्स मिलने पर मेरठ पुलिस की प्रशंसा करते हुए पर्स लौटाने वाले कांस्टेबल लुकमान की तरक्की की कामना की और इसके बाद वह अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गया।