चलती ट्रेन से टकराई चील विंडस्क्रीन तोड़ केबिन में गिरी- पायलट के..
अनंतनाग रेलवे स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन से चील को बाहर निकाल कर उसका इलाज किया गया।
श्रीनगर। पैसेंजर लेकर जा रही ट्रेन से टकराई चील विंडस्क्रीन को तोड़ते हुए केबिन में जाकर गिर गई, विंडस्क्रीन टूटने से पायलट के चेहरे पर चोट आई है, स्टेशन पर रोककर केबिन में गिरी चील को बाहर निकाल कर उसका इलाज किया गया।
शनिवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जनपद में बारामुला बनिहाल एक्सप्रेस के साथ हुए हादसे में बिजबेहरा और अनंतनाग रेलवे स्टेशन के बीच आकाश में उड़ रही चील चलती ट्रेन की विंडस्क्रीन से टकरा गई, जिससे विंडस्क्रीन टूट गई। कांच के टूटने से चील लोकोमोटिव पायलट के केबिन में जा गिरी।
विंडस्क्रीन टूटने से पायलट के चेहरे पर मामूली चोटे आई है, टक्कर के बाद पक्षी पायलट के केबिन में बैठ गया था। अनंतनाग रेलवे स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन से चील को बाहर निकाल कर उसका इलाज किया गया। जांच के बाद रेल गाड़ी उसके गंतव्य की तरफ रवाना कर दी गई है।