भारत पाक तनाव के बीच दो पाकिस्तानी जासूस लगे हाथ- दोनों भेज रहे थे...

आरोपियों से एक मोबाइल में बरामद किया गया है।;

Update: 2025-05-04 08:18 GMT

अमृतसर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के मध्य पंजाब पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो पाकिस्तानी जासूसों को पकड़ा है। आरोपियों से एक मोबाइल में बरामद किया गया है।

रविवार को पंजाब पुलिस ने अमृतसर में आर्मी कैंट और एयर फोर्स बेस से जुड़ी संवेदनशील सूचनाएं पाकिस्तान को भेजने वाले दो पाकिस्तानी जासूसों को पकड़ा है।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी जासूसों से एक मोबाइल बरामद हुआ है, जिसमें आर्मी की मूवमेंट और एयर फोर्स बेस की तस्वीरें मिली है।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए दोनों पाकिस्तानी जासूस अमृतसर की जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू उर्फ हैप्पी के माध्यम से आई एस आई से जुड़े हुए थे।

अरेस्ट किए गए दोनों पाकिस्तानी जासूसों की पहचान पलक शेर मसीह और सूरज मसीह के रूप में हुई है।

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने दो पाकिस्तानी जासूसों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा है कि इस मामले में ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंने कहा है कि अमृतसर रूरल पुलिस जल्द ही दोनों जासूसी की गिरफ्तारी के मामले को लेकर और अधिक जानकारी देगी।Full View

Tags:    

Similar News