परियोजनाओं के लोकार्पण के साथ PM ने जारी की किसान सम्मान निधि की ...
भारतवासी इस बात का संकल्प ले कि वह मेक इन इंडिया प्रोडक्ट को बढ़ावा देंगे।;
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तकरीबन 2200 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के मौके पर अन्नदाता किसानों के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी की है।
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी पहुंचकर 2200 करोड रुपए के 52 प्रोजेक्ट लॉन्च किए हैं। जनसभा में शामिल होने के लिए आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हम उन चीजों को खरीदेंगे जिसे बनाने में किसी ने किसी भारतीय का पसीना बहा है, हमें लोकल फार वोकल मंत्र को अपनाना होगा। भारतवासी इस बात का संकल्प ले कि वह मेक इन इंडिया प्रोडक्ट को बढ़ावा देंगे। हमारे घर में जो भी नया सामान आएगा वह स्वदेशी ही होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मैंने बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का वचन दिया था जो महादेव के आशीर्वाद से पूरा हो गया है। प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को पब्लिक के चरणों में समर्पित करते हुए कहा है कि अगर पाकिस्तान ने फिर से कोई पाप किया तो हमारी मिसाइलें आतंकियों को तबाह कर डालेंगी।
प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारत पर प्रहार करने वाला दुश्मन पाताल में भी नहीं बच पाएगा। ऑपरेशन सिंदूर में भारत के स्वदेशी हथियारों की ताकत को पूरी दुनिया ने देखा है। ड्रोन, मिसाइल एवं एयर डिफेंस आत्म निर्भर भारत की ताकत का दुनिया भर को एहसास कराया है।
उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान में अब इतना खौफ है कि ब्रह्मोस की आवाज भी आ जाए तो पाकिस्तान को नींद नहीं आती है।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के किसानों के लिए सम्मान निधि की 20वीं किस्त के 200500 करोड रुपए जारी किया। प्रधानमंत्री ने दालमंडी प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग करते हुए कहा कि इससे बाबा विश्वनाथ का एक और विकसित रास्ता तैयार होगा