रियाद से आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट को जयपुर किया गया डायवर्ट
एयर इंडिया की फ्लाइट के डायवर्ट किये जाने की वजह का पता नहीं चल पाया है।;
नई दिल्ली। सऊदी अरब के रियाद से उड़ान भरने के बाद राजधानी दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट को अचानक जयपुर एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया है। फिलहाल फ्लाइट के डायवर्ट किया जाने के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है।
सोमवार को सऊदी अरब के रियाद से पैसेंजर को लेकर राजधानी दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया है।
रियाद से राजधानी आ रही यह फ्लाइट रविवार की शाम तकरीबन 5:00 बजे पैसेंजर को लेकर रवाना हुई थी। राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस फ्लाइट के लैंड करने का समय आधी रात के बाद तकरीबन 1:00 बजे का था।
लेकिन फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया, जहां फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग हो गई है। फिलहाल एयर इंडिया की फ्लाइट के डायवर्ट किये जाने की वजह का पता नहीं चल पाया है।
उधर एयर इंडिया की ओर से भी इस बाबत अभी कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है।