चुनाव से पहले लालू तेजस्वी को झटका- दो विधायकों ने दिया एक साथ इस्तीफा

पार्टी से इस्तीफा देने वाले दोनों ही विधायक वर्ष 2024 में हुए लोकसभा चुनाव के बाद से राष्ट्रीय जनता दल के हाई कमान से नाराज चल रहे थे।

Update: 2025-10-12 11:41 GMT

पटना। राज्य के मंत्री रहे राजवल्लभ प्रसाद यादव की पत्नी और एक अन्य विधायक ने राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो एवं उनके बेटे तेजस्वी को बड़ा झटका देते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दो विधायकों के इस्तीफे से राष्ट्रीय जनता दल को जोर का झटका लगा है।

रविवार को राष्ट्रीय जनता दल की विधायक संगीता कुमारी और भरत बिंद तथा चेतन आनंद के बाद अब दो और विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

राष्ट्रीय जनता दल से नवादा विधायक विभा देवी और रजौली सुरक्षित विधानसभा सीट के विधायक प्रकाश वीर ने अपना इस्तीफा दिया है। बताया जा रहा है कि पार्टी से इस्तीफा देने वाले दोनों ही विधायक वर्ष 2024 में हुए लोकसभा चुनाव के बाद से राष्ट्रीय जनता दल के हाई कमान से नाराज चल रहे थे।

रविवार को इस्तीफा देने वाले इन दोनों की विधायकों की मौजूदगी ने उस समय राज्य में बड़ी सियासी सर गर्मी बढ़ा दी थी, जब वह गया में आयोजित किए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के मंच पर दिखाई दिए थे।Full View

Similar News