रामलला के दर्शन कर बोली एक्ट्रेस- आज सचमुच मेरा जन्म सफल हुआ

हनुमानगढ़ी में दर्शन के बाद एक्ट्रेस ने कहा कि आज सचमुच मेरा जन्म सफल हो गया है।

Update: 2025-08-22 08:52 GMT

अयोध्या। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री ने रामनगरी के राम मंदिर में पहुंचकर रामलला के दर्शन किए और माथा टेकर आराध्य का आशीर्वाद प्राप्त किया। हनुमानगढ़ी में दर्शन के बाद एक्ट्रेस ने कहा कि आज सचमुच मेरा जन्म सफल हो गया है।

राम की नगरी अयोध्या पहुंची बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री रवीना टंडन ने राम मंदिर में पहुंचकर रामलला के दर्शन किए और माथा टेकर उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद हनुमानगढ़ी पहुंची रवीना टंडन ने दर्शन पूजन के बाद अन्य भक्तों के संग जय श्री राम का उद्घोष किया।


तकरीबन 40 मिनट तक अयोध्या में रही रवीना टंडन ने हनुमानगढ़ी में दर्शन करने के बाद कहा है कि आज सचमुच मेरा जन्म सफल हो गया है। रामलला के इस दिव्य और भव्य मंदिर में आकर मुझे आत्मिक शांति का अनुभव हुआ है। इसके लिए रवीना टंडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए कहा है कि उन्होंने हमारे राम जी की जन्म भूमि पर दर्शन करने की ऐसी बढ़िया व्यवस्था की है, जिससे हम बहुत ज्यादा आनंदित हुए हैं।

Tags:    

Similar News