मास्क की वार्निंग के बाद ट्रंप की धमकी- अपनी दुकान बंद कर वापस लौट..
मस्क की कंपनियों को दी जाने वाली सब्सिडी बंद करने की चेतावनी दे डाली है।;
नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल बिल के खिलाफ लगातार मुखर हो रहे एलन मस्क को धमकी देते हुए मस्क की कंपनियों को दी जाने वाली सब्सिडी बंद करने की चेतावनी दे डाली है।
मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनके विरोध में आकर खडे हुए कारोबारी एलन मस्क की कंपनियों को मिलने वाली सब्सिडी को बंद करने की धमकी देते हुए मस्क से कहा है कि वह अपनी दुकान बंद करें और वापस दक्षिण अफ्रीका लौट जाए।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर साझा की गई पोस्ट में लिखा है कि एलन मस्क को राष्ट्रपति पद के लिए मेरा समर्थन करने से पहले ही इस बात का पता था कि मैं ईवी जनादेश के खिलाफ हूं, क्योंकि यह बकवास है और मैंने हमेशा अपने अभियान में इसका उल्लेख भी किया है।
उन्होंने कहा है कि इलेक्ट्रिक कार ठीक है लेकिन हर किसी पर ऐसी गाड़ियों को थोपा नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा है कि एलन मस्क को इतिहास में किसी भी व्यक्ति से ज्यादा सब्सिडी मिल सकती है और सब्सिडी के बिना एलन मस्क को शायद अपनी दुकान बंद करके दक्षिण अफ्रीका वापस लौटना पड़ेगा।
उन्होंने कहा है कि कोई और रॉकेट लॉन्च सैटलाइट या इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन नहीं होगा और इससे हमारे देश का बहुत सारा पैसा बचेगा।
उन्होंने कहा है कि सरकारी दक्षता विभाग को इस बारे में गहराई से विचार कर बहुत सारा पैसा बचाना चाहिए।