छेड़छाड़ के बाद थाने ऐंडा बेंडा होकर निकला शोहदा बोला- मेरी जैसी.....

10 साल की मासूम के साथ रास्ते में मिले 24 साल के शोहदे शनि परिहार ने छेड़छाड़ कर दी थी।

Update: 2025-10-29 11:51 GMT

झांसी। बर्थडे के मौके पर समोसा लेने के लिए दुकान पर जा रही 10 साल की मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने के बाद फरार हुए शोहदे की थाने पहुंचने के बाद चाल बदल गई। कभी लंगड़ाकर तो कभी हाथ जोड़कर तो कभी कान पकड़कर माफी मांगते हुए बोला जो गलती मैंने की, वह कोई नहीं करना।

दरअसल बर्थडे के मौके पर दुकान से समोसा लेने के लिए जा रही 10 साल की मासूम के साथ रास्ते में मिले 24 साल के शोहदे शनि परिहार ने छेड़छाड़ कर दी थी। इस नजारे को देखकर मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने तुरंत शोहदे को पकड़ लिया और मारपीट की खुराक देकर पुलिस के हवाले कर दिया।


इसके बाद आरोपी की जब थाने में खबर ली गई तो तो उसकी चाल पूरी तरह से बदल गई। मध्य प्रदेश के दतिया जनपद के बनआस गांव का रहने वाला 24 वर्षीय शनि परिहार पुत्र उत्तम जब थाने से बाहर निकला तो वह कभी लंगड़ाता हुआ तो कभी कान पकड़ता हुआ तो कभी हाथ जोड़कर माफी मांगता हुआ बोला कि मेरे जैसी गलती कोई नहीं करना।

सभी महिलाएं एवं लड़कियां मेरी बहने हैं, गलती माफ कर दो, अब भूल कर भी कभी ऐसी गलती नहीं करूंगा।Full View

Tags:    

Similar News