टक्कर के बाद जोरदार धमाका- ट्रक व ट्रेलर में लगी आग- जिंदा जला..

मौत का निवाला बने ड्राइवर की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

Update: 2025-10-01 06:32 GMT

चित्तौड़गढ़। प्याज लेकर जा रहे ट्रक और लोहे के बुरादे से भरे ट्रेलर की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ और ट्रक एवं ट्रेलर में आग भड़क उठी। इस हादसे में ट्रेलर के ड्राइवर की केबिन के भीतर ही जिंदा जलकर मौत हो गई है। मौत का निवाला बने ड्राइवर की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

चित्तौड़गढ़ जनपद के गंगरार थाना क्षेत्र में कोर्ट पुलिया पर हुए एक बड़े हादसे में प्याज लेकर जा रहे ट्रक और लोहे का बुरादा भरे ट्रेलर में जोरदार टक्कर हो गई।

यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों गाड़ियां आगे पीछे चलते हुए भीलवाड़ा की तरफ जा रही थी। अचानक पीछे चल रहे ट्रेलर का पहिया फट गया। पहिया फटने के बाद बेकाबू हुआ ट्रेलर आगे जा रहे प्याज भरे ट्रक से टकरा गया।


टक्कर होते ही जोरदार धमाका हुआ और ट्रक एवं ट्रेलर में आग भड़क उठी। हादसा होते ही आसपास के लोग मदद के लिए मौके की तरफ दौड़े। ट्रक के ड्राइवर और खलासी ने तो किसी तरह तुरंत गाड़ी से नीचे कूद कर अपनी जान बचा ली, लेकिन ट्रेलर का ड्राइवर केबिन में फंसने की वजह से बाहर निकलने में कामयाब नहीं हो सका। जिसके चलते गाड़ी के भीतर फंसे ड्राइवर के साथ आग ने पूरे ट्रेलर को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके चलते ड्राइवर की आग में जिंदा जलकर ही मौत हो गई।

मौके पर मौजूद जिस व्यक्ति ने भी इस मंजर को दिखा उसकी रूह भीतर तक कांप उठी। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड के जवान आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क पर जलते ट्रक एवं ट्रेलर पर पानी बरसाते हुए बड़ी मुश्किलों के बाद आग पर काबू पाया है। हादसे में मौत का निवाला बने ट्रेलर ड्राइवर की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।Full View

Similar News