टक्कर के बाद स्कूटी सवार को थार से रिवर्स में कुचलने की कोशिश
लोगों ने थार की टक्कर से घायल हुए बुजुर्ग को हास्पिटल में भर्ती कराया।;
जम्मू। स्कूटी पर सवार होकर जा रहे बुजुर्ग को जानबूझकर थार की टक्कर मारने के बाद रिवर्स गियर में स्कूटी से गिरे बुजुर्ग को कुचलने की कोशिश की गई। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस इस वारदात की बाबत मुकदमा दर्ज कर फरार हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने फिलहाल हादसा करने वाली थार के मालिक और आरोपी के पिता को हिरासत में ले लिया है।
मंगलवार को जम्मू में स्कूटी पर सवार होकर जा रहे बुजुर्गों को जानबूझकर थार की टक्कर मारकर उसे रिवर्स गियर में कुचलने का मामला सामने आया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो रविवार 27 जुलाई की दोपहर लगभग 1:30 बजे का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक गांधीनगर से ग्रीन बेल्ट पार्क की तरफ जा रही सड़क पर थार सवार व्यक्ति ने स्कूटी सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। स्कूटी समेत सड़क पर गिरे बुजुर्ग को थार सवार ने बैक गियर में गाड़ी दौड़ा कर कुचलने का प्रयास किया।
घटना को देखकर दौड़े लोगों को अपनी तरफ आता देखकर आरोपी थार को तेजी से भगाकर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने थार की टक्कर से घायल हुए बुजुर्ग को हास्पिटल में भर्ती कराया।
पुलिस ने घटना के संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की है और हादसा करने वाली थार को जप्त कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी मनन आनंद फरार है और उसके शहर से बाहर चले जाने का अनुमान लगाया गया है। पुलिस उसे ट्रेस करने की कोशिश कर रही है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके थार मालिक और फरार मनन आनंद के पिता राजेंद्र आनंद को हिरासत में ले लिया है।