सीजफायर के बाद शेयर बाजार की पौ बारह- ऊंचाई पर पहुंचा सेंसेक्स

स्माल कैप इंडेक्स 1678 अंक से ऊपर 48 420 पर कारोबार कर रहा है।;

Update: 2025-05-12 04:51 GMT

मुंबई। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीज फायर के ऐलान के बाद शेयर बाजार की पौ-बारह हो गई है। शेयर बाजार में रही बड़ी तेजी के चलते सेंसेक्स 2200 अंक चढ़कर 81 700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सोमवार को शेयर बाजार में सेंसेक्स 2200 अंक चढ़कर आज 81700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी तकरीबन 700 अंकों की तेजी आई है। सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में तेजी का माहौल है। अदानी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक सेम टी 17 कंपनियों के शेयर 4.5 फ़ीसदी से ऊपर है। अकेली सन फार्मा ऐसी कंपनी रही है इसके शेयर बाजार में 5.5% गिरे हैं।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 47 में तेजी का माहौल चल रहा है। NSE के इंटरनेशनल एक्सचेंज पर ट्रेड होने वाला गिफ्ट निफ्टी तकरीबन 750 अंक से ऊपर 24 800 पर है।

उधर बीएसई का स्माल कैप इंडेक्स 1678 अंक से ऊपर 48 420 पर कारोबार कर रहा है।Full View

Tags:    

Similar News