बाइक ठोकने के बाद पलटी स्कॉर्पियो मकान में घुसी- तीन लोगों की..
पांच अन्य गंभीर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अनूपपुर। सड़क पर फर्राटा भरते हुए तेजी के साथ दौड़ रही स्कार्पियो बाइक को टक्कर मारने के बाद बेकाबू होकर पलटी मारते हुए निर्माणाधीन मकान में घुस गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है, दो व्यक्तियों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है। पांच अन्य गंभीर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोमवार को अनूपपुर जनपद के रामनगर थाना क्षेत्र के रेऊंदा गांव में हुए बड़े हादसे में कोतमा से स्कॉर्पियो में सवार होकर बैलिया जा रहे लोगों की गाड़ी की रास्ते में बाइक के साथ टक्कर हो गई।
जिससे बेकाबू हुई स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा खाते हुए किनारे स्थित निर्माणाधीन मकान में जाकर घुस गई, हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय व्यक्तियों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए पलटी स्कॉर्पियो में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
इस दौरान 19 वर्षीय शुभम पुत्र राकेश चौधरी, 19 वर्षीय राहुल पुत्र तीर्थ केवट तथा 18 वर्षीय सौरभ पुत्र हुकुमचंद प्रदान की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने घायल हुए लोगों को तुरंत ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां ट्रीटमेंट के दौरान पुष्पेंद्र घासी तथा बाइक सवार अमित चौधरी ने भी दम तोड़ दिया। इस हादसे में घायल हुए पांच अन्य लोगों का अभी हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।