रात को खाना खाकर सोया कारोबारी सबेरे फांसी के फंदे पर लटका मिला
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे पर झूल रहे शव को नीचे उतारकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुजफ्फरनगर। सामान्य तरीके से परिजनों के साथ खाना खाने के बाद अपने कमरे के भीतर सोने के लिए गया 40 वर्षीय कारोबारी आज सवेरे फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे पर झूल रहे शव को नीचे उतारकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शुक्रवार को जनपद मुजफ्फरनगर के भौंरा कलां थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर राय सिंह के रहने वाले 40 वर्षीय किरयाना कारोबारी राजू कश्यप ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है।
बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार की रात सामान्य तरीके से परिजनों के साथ खाना खाने के बाद राजू सोने के लिए अपने कमरे में चला गया था, जबकि परिवार के अन्य सदस्य मकान के दूसरे कमरे में सो रहे थे।
शुक्रवार की सवेरे जब काफी दिन चढे तक भी राजू के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो चिंतित हुए परिजन उसे देखने के लिए कमरे में पहुंचे, जहां राजू फांसी के फंदे पर झूल रहा था।
सूचना मिलते ही भौंरा कलां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फांसी के फंदे पर झूल रहे शव को नीचे उतारकर कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
पुलिस द्वारा की गई आरंभिक जांच में यह मामला सुसाइड का प्रतीत हुआ है, फिर भी पुलिस सुसाइड की वजह का पता लगाने के लिए परिजनों एवं पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है। आत्महत्या की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।