दिल्ली के बाद अब इस राज्य में भी PUC बगैर नहीं मिलेगा डीजल पेट्रोल
दिल्ली के बाद अब इस राज्य में भी PUC बगैर नहीं मिलेगा डीजल पेट्रोल ,देश की राजधानी दिल्ली के बाद अब 1 फरवरी से ओडिशा में भी बिना वैध पीयूसी प्रमाण पत्र के गाड़ियों को डीजल पेट्रोल नहीं मिलेगा
भुवनेश्वर। देश की राजधानी दिल्ली के बाद अब 1 फरवरी से ओडिशा में भी बिना वैध पीयूसी प्रमाण पत्र के गाड़ियों को डीजल पेट्रोल नहीं मिलेगा। वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री ने कहा है कि इस नियम को लागू करने के लिए पहले ही परिपत्र जारी किया जा चुका है।
सोमवार को ओडिशा के वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री बिभूति भूषण जैना की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि आगामी 1 फरवरी से उड़ीसा में भी अब बगैर वैध पीयूसी प्रमाण पत्र वाले वाहनों को डीजल पेट्रोल नहीं मिलेगा। सरकार के इस फैसले का बचाव करते हुए उन्होंने कहा है कि यह कोई नया नियम नहीं है और लगातार खराब होती वायु की गुणवत्ता को देखते हुए ऐसा करना जरूरी भी हो गया है।
उन्होंने बताया है कि पीयूसी प्रमाण पत्र वाली गाड़ियों को ही डीजल पेट्रोल देने के इस नियम को लागू करने के लिए पहले ही पत्र जारी किया जा चुका है।
उन्होंने जनता के विरोध पर सवाल उठाते हुए कहा है कि ओडिशा में एक्यूआई लगातार खराब हो रहा है, हालांकि भारी जुर्माने को लेकर उठ रही शिकायतों के संबंध में उन्होंने समीक्षा करने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने कहा है कि ओडिशा में उठाया गया यह कदम देश की राजधानी दिल्ली में लागू किए गए सख्त एंटी पॉल्यूशन उपायों की तर्ज पर उठाया गया है। राजधानी दिल्ली में भी बिना वैध पीयूसी वाले वाहनों को ईंधन नहीं दिया जा रहा है।