ससुराल में बर्थडे पार्टी में पत्नी से विवाद के बाद युवक ने गर्दन पर...

ब्लड लगने से लहू लोहान हुए राजू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।;

Update: 2025-05-14 09:04 GMT

उन्नाव। ससुराल में आयोजित की गई बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंचे युवक ने पत्नी से हुए विवाद के बाद ब्लेड से अपनी गर्दन काट कर सुसाइड की कोशिश की। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने लहू लुहान हुए युवक को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया।

दरअसल राजधानी लखनऊ के बगला बाजार में रहने वाला 32 वर्षीय राजू अपनी पत्नी के साथ उसके भतीजे के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए उन्नाव के शुक्लागंज की सीताराम कॉलोनी में पहुंचा था।

बताया जा रहा है कि जब देर शाम बर्थडे पार्टी चल रही थी तो इसी दौरान उसकी अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर गुस्से में आए राजू ने ब्लेड से अपनी गर्दन पर वार कर लिया, जिससे वह बुरी तरह से लहू लुहान हो गया।

युवक को खून से लथपथ देख मौके पर मौजूद ससुराल वाले और अन्य मेहमान बुरी तरह से आश्चर्य चकित रह गए, ससुराल पक्ष ने तुरंत पुलिस को सूचना देते हुए ब्लड लगने से लहू लोहान हुए राजू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

डॉक्टरों के मुताबिक युवक की गर्दन पर गहरे जख्म आए हैं, समय पर इलाज मिलने से उसकी हालत में अब धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।Full View

Tags:    

Similar News