शूटिंग के लिए होटल में ठहरे एक्टर मिले मृत- फैंस में शोक की लहर- CM..

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने एक्टर की मौत पर गहरा दुख जताया है।;

Update: 2025-08-02 04:58 GMT

तिरुवनंतपुरम। चोटटानिक्कारा स्थित होटल में फिल्म की शूटिंग के लिए ठहरे मलयालम फिल्म एक्टर एवं मिमिक्री आर्टिस्ट के मृत मिलने से प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है। एकदम अचेतावस्था में मिले एक्टर को अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

मलयालम फिल्म एक्टर और मिमिक्री आर्टिस्ट कला भवन नवास चोटटानिक्कारा स्थित होटल के भीतर मृत पाए गए हैं। कलाभवन नवास उक्त होटल में एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में ठहरे थे।

होटल के भीतर अचेतावस्था में मिले एक्टर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद होटल कर्मियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को अंदेशा है कि मलयालम फिल्म एक्टर को दिल का दौरा पड़ा था।

कला भवन ने मलयालम सिनेमा में एक मिमिक्री आर्टिस्ट, प्लेबैक सिंगर और एक्टर के रूप में अपनी पहचान बनाई थी।

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने एक्टर की मौत पर गहरा दुख जताया है।Full View

Tags:    

Similar News