कचहरी रोड पर अतिक्रमण पर एक्शन- फोर्स के साये में मजार पर भी चला..
कचहरी रोड तक किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए सड़क पर उतरे हैं।
वाराणसी। पुलिस लाइन से लेकर कचहरी रोड पर बड़ी संख्या में किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए सड़क पर उतरी पुलिस और प्रशासन की टीम ने बुलडोजर एक्शन शुरू किया है। दंगा नियंत्रण वाहन को भी मौके पर बुलाया गया है।
रविवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तीन थानों की पुलिस फोर्स तथा रैपिड एक्शन फोर्स की टीम के साथ वाराणसी में पुलिस लाइन से लेकर कचहरी रोड तक किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए सड़क पर उतरे हैं।
लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन के के सिंह ने बताया है कि पुलिस लाइन से कचहरी तक तकरीबन 300 मीटर तक सड़क को चौड़ा किया जाएगा, इसके लिए 71 लोगों को 3 करोड़ 52 लाख रुपए का मुआवजा भी दिया जा चुका है, 60 मीटर तक यहां सड़क चौड़ी होनी है लेकिन लोगों ने अभी तक मौके पर अतिक्रमण कर रखा है।
जिसके चलते कचहरी चौराहे तक पक्की बाजार इलाके की सड़क के कम चौड़ी होने की वजह से आवागमन बाधित होता रहता है। लोक निर्माण विभाग ने नपाई कर अतिक्रमण की जद में आए 35 मकानों एवं दुकानों के खिलाफ आज कार्रवाई शुरू की है।
इस दौरान यातायात में बाधक बन रहे मजार को भी बुलडोजर कार्रवाई की चपेट में लिया गया है।