अवैध मस्जिदों व मदरसों पर कार्यवाही जारी- बुलडोजर कार्यवाही से हड़कंप
इन सभी को नोटिस दी गई, इसके अलावा पांच निर्माण को सील कर दिया गया है।;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नेपाल सीमा से सटे जनपदों में सरकारी एवं निजी जमीनों पर अवैध तरीके से बनाई गई मस्जिदों एवं मदरसों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन में अपनी कार्यवाही को जारी रखते हुए अनेक स्थानों पर बुलडोजर कार्रवाई की है। जिससे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
मंगलवार को प्रशासन की ओर से पुलिस को साथ लेकर नेपाल सीमा से जनपदों में सरकार की जमीन पर कब्जा करने के अलावा निजी जमीनों पर अवैध रूप से बनाए गए मदरसों एवं मस्जिदों के खिलाफ बुलडोजर कार्यवाही की गई है।
श्रावस्ती में पिछले दो दिनों के भीतर 104 मदरसे, एक मस्जिद, एक मजार तथा दो ईदगाह चिन्हित की गई थी, इन सभी को नोटिस देने के साथ प्रशासन में इन्हें सील कर दिया था।
बहराइच में तेरह मदरसे, आठ मस्जिद तथा एक ईदगाह को सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण के तौर पर चिन्हित किया गया है। इन सभी को नोटिस दी गई, इसके अलावा पांच निर्माण को सील कर दिया गया है।
मंगलवार को इंडो-नेपाल सीमा से 10 किलोमीटर के दायरे में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके बनाए गए निर्माण पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर कार्रवाई की गई है।