रॉन्ग साइड कार से बचने के चक्कर में हादसा- स्कॉर्पियो पलटी- दो की मौत
गंभीर रूप से घायल हुए पांच अन्य व्यक्ति ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराए गए हैं।
चूरू। बारात में शामिल होने के लिए जा रहे लोगों की स्कॉर्पियो रॉन्ग साइड से चलकर आ रही कार से बचने के चक्कर में सड़क पर पलट गई, इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल हुए पांच अन्य व्यक्ति ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराए गए हैं।
चूरू के सादुलपुर में हुए हादसे में गागडवास गांव का रहने वाला 25 वर्षीय प्रवीण पुत्र जय सिंह अपनी स्कॉर्पियो में सवार होकर गांव के ही कृष्ण पुत्र पृथ्वी सिंह, सुमित पूनिया पुत्र विनोद पूनिया, रवि पुत्र दलबीर सिंह, सुरेंद्र पुत्र मस्तान सिंह, अनुराग पुत्र सुखलाल के अलावा हरियाणा के रहने वाले सोमवीर पुत्र रामकिशन के साथ हमीरवास में एक बारात में शामिल होने जा रहा था।
राघा गांव के पास सामने से रॉन्ग साइड आ रही कार को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई, इस हादसे में कृष्ण और सोमवीर की मौत हो गई, स्कॉर्पियो में सवार अन्य लोग घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।