बाइक से रपटा क्रॉस करते समय हादसा- नदी में दंपति समेत तीन लोग बहे
लोगों ने सामूहिक प्रयास करते हुए रस्सियों की सहायता से तीनों को बचा लिया।;
नागौर। पूरे उफान पर चल रही लूणी नदी में रपटा क्रॉस करते समय तेजी के साथ आया पानी बाईक सवार दंपति समेत तीन लोगों को बहाकर ले गया। स्थानीय लोगों ने सामूहिक प्रयास करते हुए रस्सियों की सहायता से तीनों को बचा लिया।
बृहस्पतिवार को नागौर के जसनगर पुलिस चौकी के प्रभारी राजमल कुमावत ने बताया है कि लूणी नदी में उफान आने की वजह से प्रशासन द्वारा रविवार को रपटे से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे- 458 के यातायात को आवागमन के लिए बंद कर दिया था।
नदी में पानी का बहाव धीमा होने पर मंगलवार को बड़े वाहनों के लिए रास्ता खोल दिया गया था। लेकिन बाइक सवार लोग मनाही के बावजूद अपनी जान को खतरे में डालकर रपटें को क्रॉस कर रहे हैं।
दोपहर के समय बाइक सवार दंपति समेत तीन लोग जब रपटें को क्रॉस कर रहे थे, उसी समय उफान पर चल रही लूणी नदी में पानी का तेज बहाव आया जिसके चलते वह बाइक सवार दंपति समेत तीनों लोगों को बहाकर अपने साथ ले गया।
हादसे को देखकर मौके पर इकट्ठा हुए स्थानीय लोगों ने सामूहिक प्रयास करते हुए रस्सियों की सहायता से पानी में बहे पति-पत्नी समय तीन लोगों को बचा लिया।