एक्सप्रेस वे पर हादसा- टक्कर के बाद सड़क पर पलटी बस- मौके पर चीख पुकार

घायल मिले 26 पैसेंजर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।;

Update: 2025-05-27 09:04 GMT

बिल्लौर। लखनऊ- आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में सड़क पर फर्राटा भरते हुए आगे पीछे दौड़ रही स्लीपर बसों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई, पीछे आ रही बस की टक्कर से बेकाबू हुई अगली बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में दो दर्जन से अधिक पैसेंजरों को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है‌।

मंगलवार को लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस वे पर जनपद बिल्हौर के माकनपुर गांव के पास हुए हादसे में यात्रियों को लेकर सड़क पर फर्राटा बढ़ाते हुए दौड़ रही स्लीपर बसों की आपस में टक्कर हों गई।

पीछे आ रही बस की टक्कर से बेकाबू हुई आगे की बस सड़क पर पलट गई, हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे से अवगत कराया।

जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी जनार्दन फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों की सहायता से पलटी बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। घायल मिले 26 पैसेंजर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।

पुलिस ने क्रेन की सहायता से एक्सप्रेस वे पर पलटी बस को सीधा कर कर यातायात को सुचारु किया है।Full View

Tags:    

Similar News