ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर हादसा- यात्रियों से भरी बस पलटी-2 की..
देहरादून जा रही विश्वनाथ सेवा की बस बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।
नई टिहरी। पैसेंजर लेकर घनसाली के घुत्तू से चलकर देहरादून जा रही विश्वनाथ सेवा की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। ऋषिकेश- चंबा- गंगोत्री हाईवे के पास हुए हादसे में यात्रियों से भरी यह बस सड़क पर पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है।
बुधवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश- चंबा- गंगोत्री हाईवे के पास हुए एक बड़े हादसे में घनसाली के घुत्तू से सवारियां लेकर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून जा रही विश्वनाथ सेवा की बस बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।
अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी बस के भीतर सवार यात्रियों में हादसा होते ही बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। शोर शराबे को सुनकर दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को देकर सहायता एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए।
इस हादसे में दो लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है। बस पलटने का यह हादसा नागनी और आमसेरा के बीच हुआ है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया है कि इस बस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए 13 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि आज बुधवार को लंबे समय बाद उत्तराखंड की प्रसिद्ध चार धाम यात्रा शुरू हुई थी, आज पहले ही दिन बस पलटने का हादसा हो गया है